उत्तरप्रदेश/कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट
पानी टँकी बना कर फरार हो गए ठेकेदार एक बूंद पानी नही दे सकी सरकार की हर घर जल हर घर नल योजना
कौशाम्बी सिराथू तहसील क्षेत्र के विदनपुर ककोढा में करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई पानी टंकी का उपयोग नहीं हो सका है बताया जाता है कि ठेकेदार ने घटिया निर्माण किया है और अभी तक विभाग के अधिकारियों ने पानी की टंकी की टेस्टिंग नहीं कराई है लोगों को आशंका है कि पानी टंकी की टेस्टिंग हुई तो अन्य जनपदों की तरह इस जनपद की भी पानी टंकियां ब्लास्ट कर जाएंगी इसी घबराहट के चलते पानी टंकी से अभी तक सप्लाई नहीं शुरू की गई है दो वर्ष से बनी पानी टँकी आज तक चालू नही हो सकी करोड़ो लागत के बाद आज तक ग्रामीणों को एक बूंद पानी नही नसीब हुआ कई बार ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत भी किया लेकिन तहसील में अधिकारियों की जी हुजूरी में लगे ठेकेदारों को तनिक भी फर्क नहीं पड़ा ग्राम प्रधान से बातचीत करने पर प्रधान ने बताया की हर घर नल हर घर जल योजना में गांव के करोड़ों रुपए का नुकसान किया गया हर गली हर मोहल्ला को खोद कर ठेकेदार भाग गए जिससे पूरे ग्राम सभा में गलियों की दुर्दशा हो गयी हद तो तब हो गयी कि ग्राम वासी आज तक नल से एक बूंद पानी तक नही देख सके जबकि निर्माण कार्य दो वर्ष पहले ही हो गया था इस भीषण गर्मी में हर घर नल जल का सपना दिखा कर आज तक कोई भी जिम्मेदार नही दिखाई दिया भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदारों को क्या योगी सरकार दंडित या फिर पानी टंकी एक शो पीस ही बन के रह जाएगी ये सवाल अभी बाकि हैँ