फिर कांपी धरती- उत्तराखंड रहा मुख्य केंद्र- प्रदेश में अलर्ट…

  • उत्तराखंड में अभी ग्लेशियर टूटने से तबाही का मंजर लोग भूल भी न पाए थे कि शुक्रवार को भूकंप ने दस्तक दी.
  • उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शाम 4 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.

देहरादून; उत्तराखंड में अभी ग्लेशियर टूटने से तबाही का मंजर लोग भूल भी न पाए थे कि शुक्रवार को भूकंप ने दस्तक दे दी. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शाम 4 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 रही. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. ज्यादा जानकारी का इंतजार है.

इससे पहले असम में बुधवार शाम को करीब 6 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.7 मापी गई. अभी तक जान और माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बीते हफ्ते दिल्‍ली-NCR समेत समूचे उत्‍तर भारत में झटके महसूस किए गए थे. रिक्‍टर पैमान पर तीव्रता 6 से ऊपर थी.

Share
Now