
पटना। तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में अंडरवियर के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद बिहार के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने सफाई दी है। उनके मुताबिक उनका पेट खराब था। इसलिए ऐसी स्थिति में घूम रहे थे।
राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने शर्मनाक हरकत सामने आई। जब कपड़े उतारकर वो चलती ट्रेन में घूम रहे थे। गंजी और अंडरवियर पहनकर टहल रहे थे।
गोपाल मंडल के गंजी-जांघिया में देखकर कोच में मौजूद दूसरे पैसेंजर ने कड़ी आपत्ति जताई। जिसके बाद विधायक गोपाल मंडल ने आपत्ति जताने वाले पैसेंजर के साथ गाली-गलौज करने लगे। चलती ट्रेन में कोच के अंदर जमकर हंगामा हुआ।
ट्रेन के अंदर अंडरवियर में तस्वीर वायरल होने के बाद जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने सफाई दी है। उन्होंने बताया कि मेरा पेट खराब था