सड़क दुर्घटना में बगरस चौक स्थित एक किशोर की दर्दनाक मौत से परिजनों में मचा कोहराम

रिपोर्ट चंद्रकिशोर पासवान

बखरी (बेगूसराय) थाना क्षेत्र अंतर्गत बगरस चौक स्थित पीडब्ल्यूडी सड़क पर गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे सड़क दुर्घटना में एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खगड़िया जिला अंतर्गत अलौली थाना क्षेत्र के मोराघाट निवासी चुन चुन साह के पुत्र देवराज कुमार को बगरस चौक स्थित एक स्कॉर्पियो ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे किशोर की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कार्पियो चालक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया। वही मौके पर पहुंची बखरी पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया। वही स्कॉर्पियो को भी जप्त कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Share
Now