गाड़ी रोकने के लिए बोनट पर चढ़ा ट्रैफिक हवलदार, ड्राइवर ने बढ़ा दी रफ्तार, और फिर…

मुंबई के अंधेरी आजाद नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे उस समय टेंशन बढ़ गई जब एक ट्रैफिक हफलदार चालक की गाड़ी रोकने के लिए बोनट पर चढ़ गए. उस के बावजूद भी चालक ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी और हलवदार सड़क पर गिर गए.

मुंबई के अंधेरी आजाद नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे उस समय टेंशन बढ़ गई जब एक ट्रैफिक हफलदार चालक की गाड़ी रोकने के लिए बोनट पर चढ़ गए. उस के बावजूद भी चालक ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी और हवलदार सड़क पर गिर गए. इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और कार चालक को डिटेन कर लिया गया है.

गाड़ी के बोनट पर बैठ गए थे ट्रैफिक हवलदार

जानकारी मिली है कि गाड़ी के बोनट पर बैठे ट्रैफिक कांस्टेबल का नाम विजय सिंह गुरव है. जिस समय वे गाड़ी के बोनट पर चढ़े थे, तब भी वे अपनी ड्यूटी कर रहे थे. चालक को लगातार कहा जा रहा था कि वो अपनी गाड़ी से बाहर निकले. काफी देर तक बहस होती रही, लेकिन ट्रैफिक हवलदार बोनट से नीचे नहीं उतरे. बाद में चालक ने गुस्से में अपनी गाड़ी चला दी और हवलदार बोनट से नीचे गिर पड़े.

ड्राइवर किया गया डिटेन

चालक की हिम्मत ऐसी रही कि ट्रैफिक हवलदार को नीचे गिराने के बाद उसी रास्ते पर दोबारा गाड़ी को लाया गया और फिर फुल स्पीड में वहां से फरार हो लिया. D.N नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है और पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 353,279,336 के साथ 184 के तहत मामला दर्ज कर उसे डिटेन कर लिया है. अभी तक चालक की पहचान नहीं बताई गई है और पुलिस ने इस घटना के बाद कोई  बयान नहीं दिया है.

इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जहां पर कार चालक ट्रैफिक हवलदार संग बदसलूकी करते हैं, गाड़ी रोकने पर हंगामा करते हैं और कई मौकों पर हाथापाई पर भी उतर आते हैं. अब इस वाले मामले में हाथापाई कोई नहीं हुई, लेकिन ट्रैफिक हवलदार की जान जरूर जोखिम में पड़ गई.

Share
Now