गांव में घुस आया बाघ मासूम बच्चे सहित कई पर हमला 7 घंटे तक…

गांव में घुसे बाघ ने बालक सहित दो लोगों पर हमला कर दिया। हालत गंभीर देख बालक को सैफई रेफर किया गया। वहीं दूसरे घायल की हालत सामान्य है। बाघ के गांव में घुसने के बाद करीब सात घंटे तक लोग दहशत में रहे। वन विभाग के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टीमों ने उसे बेहोश कर पकड़ा। रविवार को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला सवल में बाघ घुस गया।

सुबह करीब पांच बजे गांव के ही विजय सिंह का 11 वर्षीय पुत्र अवनीश खेतों की ओर गया था। उसी समय बाघ ने उस पर हमला कर दिया। किशोर का पैर खा लिया। अवनीश के चीखने की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंच गए। भीड़ को देख बाघ भाग गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से बालक को सैफई रेफर किया गया। खेतों से भागते समय बाघ ने रास्ते में एक अन्य अधेड़ को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद बाघ गांव के ही नंदकिशोर के पशुशाला में पड़ी टीन शेड पर चढ़ गया। कुछ ही देर में दहशत चारों तरफ फैल गई। दूसरे गांवों से भी लोग निकलकर पहुंचकर हजारों की संख्या में जमा हो गए।

घटना की जानकारी पर पहुंची टीमें

घटना की जानकारी कुछ लोगों ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी। ऐसे में अलीगढ़ मंडल की वन अधिकारी अदिति शर्मा अपनी टीम के साथ गांव में पहुंच गईं। चारों जनपदों के डीएफओ, इटावा लॉयन सफारी की टीम, मेरठ और आगरा के डॉक्टर पहुंच गए।

Share
Now