
बगहा पुलिस जिला अन्तर्गत वाल्मीकिनगर स्थित टंकी बाजार के धनंजय केसरी की दवा दुकान में बीती रात चोरी हो गई । इस सम्बंध में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि सुबह जब दुकान खोला तो पीछे की दीवार टूटी हुई मिली और दुकान का सामान बिखरा हुआ मिला । हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल्मीकिनगर पुलिस के समझ चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब दुकान में सेंधमारी करके वहो करना पड़ रहा है औऱ इस तरह की खबरे लगातार बढ़ता जा रहा है है। बतातें चलें कि पिछले दो माह में लगातार चोरों का आतंक बढ़ जाने से अबतक एक दर्जन दुकानों में चोरी की वारदात हो गए हैं। चंपापुर व बाल्मीकिनगर गोलचौक स्थित एसबीआई की संचालित शाखा ग्राहक सेवा केंद्र में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया तो वहीं टंकी बाजार, तीन आरडी पुल, गोलचौक आदि स्थित दुकानों में चोरी की वारदात हुई है। बतादें की इसी क्रम में गंडक विभाग के कॉलोनियो को विधूत आपूर्ति करने वाले इलेक्ट्रिक पोल से बिजली की तांबे की तार की चोरी चोरों ने कर ली।ऐसे तमाम जानकारी में आई घटनाएं है जो लोगो को पता चली । लेकिन ऐसी और कई घटनाएं हैं जिसके उपर कोई चर्चा पीड़ितों के द्वारा नहीं किया गया है । बतादूँ की इन दिनों चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में संशय की स्थिति बन गई है । अब ऐसे में सवाल खड़े होने लाजमी हैं कि ऐसी वारदातों पर लगाम कौन और कैसे लगाएगा ?? यह अनुत्तरित प्रश्न यह है कि जिसका जवाब सिर्फ शासन व प्रशासन के पास है
पश्चिम चंपारण-बिहार
जिला रिपोर्टर-राजेश पाण्डेय