Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

मैथ का पेपर रुकवाने के लिए छात्र ने दी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी! जाने फिर….

पंजाब के स्प्रिंग डेल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और तीन घंटे के अंदर ही मामले को सुलझा लिया. इस मामले में पुलिस ने दो छात्रों की पहचान की है, जिन्होंने मैथ्स के पेपर को टालने करने के लिए इस अफवाह को फैलाया था.

पंजाब के अमृतसर में डीएवी स्कूल के बाद स्प्रिंग डेल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हर तरफ हड़कंप मच गया. धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और तीन घंटे के अंदर ही मामले को सुलझा लिया. पुलिस ने दो छात्रों की पहचना की है. जिन्होंने मैथ्स के एग्जाम से बचने के लिए इस अफवाह को फैलाया था. इस धमकी भरे मैसेज को अंग्रेजी और उर्दू में लिखा गया था.  इसमें लिखा था कि 16 सितंबर को स्कूल में प्लांटेशन ड्राइव है. इसी दिन बम धमाका होगा. बच सको तो बच लो.

मैसेज के बाद स्कूल भी हरकत में आया और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के साइबर सैल ने भी एक्टिव हो गया और इस शरारत को करने वालों का तीन घंटे के अंदर पता लगा लिया गया. पुलिस के मुताबिक यह मैसेज डीएवी स्कूल की तरह भेजा गया था. कुछ दिन पहले अमृतसर के DAV स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज वायरल हुआ था.  इसकी जांच में पता चला था कि स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्रों ने शरारत कर मैसेज अभिभावकों को भेजा था. 

इस मामले पर डीसीपी मुखविंदर सिंह ने बताया कि स्कूल के ही 10वीं क्लास के दो छात्रों नाम आया है. नाबालिग होने के कारण उनके नाम व पहचान को उजागर नहीं किए जा रहे हैं. लेकिन पुलिस ने एक के पिता को गिरफ्तार किया है. जिनमें नाम पर सिम था और इस सिम से मैसेज वायरल किया गया. दूसरे स्टूडेंट के पिता के रोल की जांच की जा रही है.

Share
Now