आज दिनांक 26.11.2021 दिन शुक्रवार को आकाश तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा विगत दिवस में मुकदमा एवं अन्य मामलों से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में न्याय दिवस का आयोजन किया गया। न्याय दिवस के दौरान सम्बन्धित शिकायतकर्ता/पीडित पक्ष एवं सम्बन्धित जॉच अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय तथा पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण उपस्थित रहें। न्याय दिवस के अन्तर्गत 20 मामलों में से कुल 12 प्रकरणों में दोनों पक्षों को सुनकर एवं अभिलेखों की समीक्षोपरान्त मौके पर ही तत्काल निस्तारण किया गया। प्रकरणों में लापरवाह व उदासीन पाये गये पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी साथ ही जनपद के समस्त जॉच अधिकारियों को भविष्य में निष्पक्षता एवं गुणवत्तापरक तथा समयबद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। अपरिहार्य कारणों से न्याय दिवस में अनुपस्थित शिकायतकर्ताओं के प्रकरणों में आगामी न्याय दिवस में उपस्थित होने हेतु तिथि नियत की गयी।
SSP सहारनपुर की पहल का शानदार नतीजा 12 लोगों को न्याय दिवस पर मौके पर ही मिला न्याय…
