अपहरण हुए व्यापारी के बेटे को एसटीएफ ने सकुशल बरामद किया…

गोंडा के करनैलगंज इलाके के एक पान मसाला व गुटखा व्यवसायी हरि गुप्ता के पांच साल के बेटे नमो का शुक्रवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था। बदमाशों ने आधे घंटे बाद फोन करके चार करोड़ की फिरौती मांगी। 
शुक्रवार दोपहर करनैलगंज नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में स्थित कस्बा पुलिस चौकी के पीछे कुछ लोग कार से स्वास्थ्य विभाग का परिचय पत्र गले में टांग कर आए। वे जब हरि गुप्ता के घर के सामने पहुंचे तो सैनिटाइजर देने की बात कही और नमो को सैनिटाइजर देने के बहाने कार के पास ले गए और गाड़ी में बैठा कर फरार हो गए। 

शनिवार की सुबह एसटीएफ की टीम और बदमाशों की मुठभेड़ हुई जिसमें अपहरण किए गए व्यापारी के बेटे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। एसटीएफ टीम ने चार बदमाशों की गिरफ्तार किया है, इनमें एक महिला भी शामिल है। मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं।

Share
Now