यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में योगी आदित्यनाथ को लेकर धमकी भरा मेसज दिया गया है। जहा धमकी देने वाले ने साफ और कड़े शब्दों में धमकी दी है की अगर 10 दिनों के अंदर अंदर योगी आदित्यनाथ इस्तीफा नहीं देते है तो उनका भी वही हाल होगा जो बाबा सिद्दीकी का हुआ था। इस धमकी भरे मेसज के बाद से मुंबई पुलिस ने इस मामले में जाँच पड़ताल शुरू करदी है। और धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश में जुट चुकी है।
बाबा सिद्दीकी की हुई हत्या
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र की एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है। बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे के कार्यालय के बाहर ही की गई थी। आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी पर कई राउंड फायरिंग की थी, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में बाबा सिद्दीकी को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। वहीं बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है