कमरे में पंखे से लटका दुकानदार, दिल्ली पुलिस बनी मसीहा जाने कैसे बचाई युवक की जान…..

Delhi: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 40 साल का एक दुकानदार छत के पंखे से लटककर अपनी जान दे रहा था. हालांकि मौके पर पहुंचकर पुलिस उसकी जान बचा ली.

दिल्ली में एक शख्स की फिल्म स्टाइल में जान बचाने का मामला सामने आया है. अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए मौत के करीब पहुंच चुके शख्स को पुलिस ने यह जीवनदान दिया. यहां जहांगीरपुरी इलाके में 40 साल के शख्स ने पंखे से लटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसकी जान बचा ली. अब पुलिस के इस प्रयास की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है.   

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को तकरीबन करीब ढाई बजे सूचना मिली कि जहांगीरपुरी के D-ब्लॉक में सुबोध बंसल नाम के शख्स ने अपने ही घर में फांसी लगा ली. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बिना देर किए मौके पर पहुंची. लेकिन देखा कि कमरा अंदर से बंद था और शख्स फंदे से लटक चुका था. जिसके बाद दरवाजा तोड़कर पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई, तो व्यक्ति सीलिंग फैन से लटका हुआ था.   

यह देख हेड कांस्टेबल विजय ने तुरंत लटके हुए आदमी के पैर पकड़े और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर दिनेश ने उसके गले से गांठ खोली. साथ ही पुलिसकर्मी ने नीचे लेटाकर उसे सीपीआर दिया. फिर उसे तुरंत जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया.  

दरअसल, पुलिस को इस मामले की जानकारी सुबोध बंसल के छोटे भाई ने दी थी. सुबोध बंसल भलस्वा इलाके में एक जनरल स्टोर चलता है. 

जानकारी के मुताबिक, दुकानदार सुबोध बंसल के ऊपर बहुत कर्ज है. जिसके चलते वह काफी टेंशन में चल रहे थे और उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.  

Share
Now