मयूर ग्रुप का गुप्त साम्राज्य। 3 करोड़ कैश, 3 करोड़ का सोना ऐसे खुली पोल……

देश में आयकर विभाग की टीम की 150 ऑफिसर्स की टीम ने मयूर ग्रुप पर कई राज्यों में एकसाथ छापेमारी की। ये छापेमारी कानपुर समेत मुंबई, सूरत, दिल्ली और एमपी के 20 ठिकानों में की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम ने पहले दिन की कार्रवाई में 3 करोड़ कैश और 3 करोड़ का सोना बरामद किया है।

वही मयूर ग्रुप के मालिक मनोज गुप्ता के कानपुर स्थित एमरल्ड सोसायटी के एक फ्लैट में खुफिया रूम भी मिला है. जिसमें कैश और सोने के सिक्के बरामद हुए हैं।

मयूर ग्रुप वनस्पति तेल, फूड आइटम्स और पैकेजिंग का काम करता है

बताया जा रहा है कि आयकर अधिकारी जब घर की एक-एक चीज को जांच रहे थे, तभी उन्हें एक कमरे में बड़ा सा शीशा दिखा। जब उसको हिलाया गया तो पता चला की वह एक स्लाइडर मिरर है जिससे देखकर देख हैरान रह गए। वहां पर खुफिया रूम था। जिसमें बड़ी मात्रा में कैश और अन्य कीमती चीज़ें रखी हुई थीं।ॉ

वही सूत्रों की मानें तो मयूर ग्रुप ने एक ऐसी कंपनी से 25 करोड़ रुपये का लोन दिखाया है जो असलियत में है ही नहीं. रिकॉर्ड्स के मुताबिक, मयूर ग्रुप ने कोलकाता, मुंबई आदि जगहों की शेल कंपनियों से लोन दिखाए हैं।

इस ग्रुप का कारोबार 5 राज्यों में फैला हुआ है. इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में भी दफ्तर हैं

Share
Now