सुप्रीम कोर्ट में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला . इस पुरे मामले को जिसने भी सुना वो अचंभित होगया की क्या वाकई सुप्रीम कोर्ट में ऐसा होना मुमकिन है , अजब गजब नजारा सुप्रीम कोर्ट में तब था जब कोर्ट ने रेप के दोषी की सजा निलंबित कर दी। वजह ये थी कि वो और पीड़िता शादी करने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद कोर्ट ने सक्श को महिला को परपोज़ करने के लिए भी कहा। दोनों ने कोर्ट रूम में ही एक दूसरे को फूल दिए , और रेप मामले में दोषी व्यक्ति को सजा से निलंबित कर दिया गया।
पूरा मामला
दरअसल सक्श की मुलाकात युवती से फेसबुक से हुई थी बताया जा रहा है की युवती लड़के की बहन की सहेली थी, दोनों की बातचित होती रही ,और दोनों के बिच प्रेम सम्बन्ध बन गए। आरोप है कि व्यक्ति ने महिला को हर बार शादी का भरोसा दिया और संबंध बनाए। बाद में यह कहते हुए शादी करने से इनकार कर दिया कि उसकी इसके लिए मां तैयार नहीं है।
शादी के लिए तैयार हुए दोनों
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि हमने लंच सेशन में दोनों पक्षों से मुलाकात की। उन्होंने एक-दूसरे से शादी करने की इच्छा जाहिर की है। कोर्ट ने कहा कि शादी से संबंधित विविरण माता-पिता तय करेंगे। हमें उम्मीद है कि जल्द से जल्द शादी हो जाएगी। इस परिस्थितियों में हम सजा को निलंबित करते हैं और दोषी को रिहा करने का आदेश देते हैं।