देशभर में सात चरणों में हुए आम चुनाव 2024 की मतगणना आज होगी! और नई सरकार किसकी बनती है यह आज तय हो जाएगा दोपहर तक परिणाम आने शुरू हो जाएंगे जबकि सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी चुनाव आयोग के सख्त निर्देशन के किसी तरह की कोई भी धांधली नहीं हो पाए मतगणना स्थल की वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी साथ ही किसी भी स्तर पर कोई असावधानी ना हो उसके लिए ऑब्जर्वर और माइक्रो आब्जर्वर निगरानी करेंगे। सभी पार्टी के एजेंट भी मौजूद रहेंगे ध्यान रहे कि विपक्ष india गठबंधन के नेताओं का कहना है कि सरकार अधिकारियों पर दबाव डालकर गड़बड़ी करवा सकती है आज 8:00 बजे से मतगणना शुरू होकर परिणाम आने तक एक्सप्रेस न्यूज़ भारत आपको लगातार अपडेट देता रहेगा बने रहिए एक्सप्रेस न्यूज़ भारत के साथ
आम चुनाव में जनता का फैसल आजआएगा सामने सुबह 8:00 से मतगणना होगी शुरू…..
