पुरकाजी नगर पंचायत के सामने सिंचाई विभाग के खिलाफ चल रहा धरना प्रदर्शन उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद हुआ समाप्त!

अज़ीज़ अहमद
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर

पुरकाजी क्षेत्र के गांव सेठपुरा में स्थित रजबहा की पटरी लगभग 6 माह से टूटी हुई थी जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नगर अध्यक्ष सुलेमान ने कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियो से संपर्क किया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था बुधवार को सिंचाई विभाग के पट्रोल श्रीराम शर्मा कस्बे में किसी काम से आए थे नगर अध्यक्ष को जानकारी मिली तभी श्रीराम शर्मा को नगर पंचायत के बाहर धरने पर बैठा लिया श्रीराम शर्मा ने सिंचाई विभाग के जेई रवि तोमर को अवगत कराया जेई रवि तोमर ने तीन दिन का समय लेते हुए समस्या का समाधान करने का आश्वाशन दिया है! तब जाकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नगर अध्यक्ष सुलेमान ने धरना को समाप्त किया! धरने में मुख्यत आजाद फरीदी,शाहआलम गौर,आदिल फरीदी, डॉ महावीर,दीपक माहेश्वरी,शौकीन फरीदी, साहिन फरीदी आदि लोग मौजूद रहे!

Share
Now