कानपुर – देश के सबसे बड़े छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट ऑर्गेनाइजे़शन की कानपुर यूनिट द्वारा हलीम मुस्लिम पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में सोमवार को अज़मत ए रसूल कॉन्फ्रेंस का आयोजन काज़ी ए शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब की सरपरस्ती में किया गया जिसका संचालन शमीम अशरफी साहब ने किया। प्रोग्राम का आगाज़ तिलावत ए कुरान से हाफिज़ अनीस बेग साहब ने किया और नवाजिश साहब, अदनान बरकाती साहब ने नात शरीफ पढ़ी इसके बाद अल बरकात इस्लामिक रिसर्च और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट अलीगढ़ से आए रिसर्च स्कॉलर मुफ्ती मुहम्मद जुनैद मिस्बाही साहब ने खिताब किया और सीरत ए मुस्तफा की रोशनी में तालीम और तहज़ीब पर अच्छी गुफ्तगू फरमाई और अज़मत ए रसूल ब्यान करते हुये कहा जहाँ बानी अता कर दे भरी जन्नत हिबा कर दे नबी मुख्तार ए कुल हैं जिसको जो चाहे अता कर दें। आगे उन्होंने कहा भले हमें आधी रोटी खाना पड़े मगर बच्चों को पढ़ाई ज़रूर कराये उन्हें अच्छी तालीम दें यह नारा खानकाह ए बरकतिया मारहरा शरीफ का दिया हुआ नारा है की आधी रोटी खाईये बच्चों को पढ़ाइए सभी लोगों को इस नारे पर सख्ती के साथ अमल करना चाहिए।
इसके बाद हलीम मुस्लिम पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर मुज़म्मिल हुसैन सिद्दीकी साहब ने खिताब किया और बच्चों को तालीम और अखलाक की अहमियत बताई। उसके बाद काज़ी शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब का खिताब हुआ और उन्होंने आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और आगे ऐसे रूहानी प्रोग्राम कराते रहने की सलाह दी और साथ-साथ उन्होंने वोट की अहमियत को बताया और सभी लोगों से वोट डालने की अपील की। इसके बाद कानपुर यूनिट के सदर जनाब वासिक बेग बरकाती ने मुफ्ती जुनैद मिस्बाही की खिदमत में मोमेंटो पेश किया और उनको ट्रॉफी से नवाज़ा A2K क्लासेस के डायरेक्टर इंजीनियर सरफराज़ सर ने कालेज के प्रिंसिपल सर डॉ मुज़म्मिल हुसैन सिद्दीकी को मोमेंटो पेश किया और ट्रॉफी से नवाज़ा इसके बाद एमएसओ कानपुर यूनिट के नायब सदर जनाब फैज़ बेग साहब ने काज़ी ए शहर कानपुर मुफ्ती साकिब मिस्बाही की खिदमत में मोमेंटो पेश किया और उन्हें ट्रॉफी से नवाज़ा उसके बाद सलातो सलाम पढ़ा गया और मुल्क में अमन व चैन कायम रहने की दुआ की गई और प्रोग्राम का इंख्तेताम हुआ।
नबी मुख्तारे कुल हैं जिसको जो चाहे अता कर दें – मुफ्ती जुनैद मिस्बाही
