गुरुग्राम सेक्टर 38 के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में शनिवार से दो दिवसीय स्पेशल ओलंपिक खेल का आगाज हुआ। इसमें विभिन्न प्रदेशों से 147 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में भाग लेने पहुंचे हैं। इसमें एथलेटिक्स बैडमिंटन टेबल टेनिस , बोक्से से तैराकी, रोलर स्केटिंग खेल शामिल है। पहले दिन चार खेलों में खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए हैं। बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा में तमिलनाडु की भार्गवी ने जीती। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में शनिवार को प्रतियोगिता में दौड़ लगाते खिलाड़ी डिप्टी एसपी प्रदीप खत्री पहुंचे मनसा फाउंडेशन स्पेशल ओलंपिक भारत हरियाणा डाउन सिंड्रोम फेडरेशन इंडिया डीपीए 6 वे चीफ गेस्ट प्रदीप खत्री एबीपी नूह मोहित सचदेवा (डायरेक्टर) सेंट जेवियर स्कूल गुरुग्राम 17 वे चीफ गेस्ट अनिल खत्री (ऑल इंडिया स्विमिंग) रवि शिंगारा (स्विमिंग पूल के मालिक) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई 20 प्रदेशों से पहुंचे खिलाड़ी दो दिवसीय स्पेशल ओलंपिक खेल के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में नूहू डीएसपी प्रदीप सिंह खत्री (राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता) पहुंचे उनकी उपस्थिति में हरियाणा में डाउन सिंड्रोम के लिए पहले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया।और इस खेल में
स्पेशल ओलंपिक्स भारत (हरियाणा) डाउनसिंड्रोम फेडरेशन इंडिया, रोलर स्केटिंग में आरव महाजन प्रथम स्थान पर रहे। वेदांत राजेश कदम 25 मीटर दौड़ में प्रथम, आरती कृष्ण मूर्ति 25 मीटर दौड़ में प्रथम, नमस्वी मलाया शाह 25 मीटर दौड़ में प्रथम, तथागोत मिश्रा 25 मीटर दौड़ में प्रथम, हरि सुधन 25 मीटर दौड़ में प्रथम, अन्यतम राजकुमार प्रथम स्थान पर रहे। 100 मिस्टर रेस, 100 मीटर रेस में मुनीरा मुर्तजा अली प्रथम रहे।
मंशा फाउंडेशन एक प्रयास चौमुखी विकास के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित हुआ
