एक तरफ जहा शिक्षा को विद्या का मंदिर कहा जाता है , वही दूसरी तरफ हाथरस के जाने माने पीसी बागला डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर रजनीश ने शिक्षा शब्द को शर्मसार कर दिया है। डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर ने 20 सालो से कॉलेज की दर्जनों लड़कियों से बतमीज़ी करता उनके साथ जबरन अश्लील हरकते करता और नंबर बढ़वाने ,अच्छी नौकरी दिलवाने के नाम पर उनका फायदा उठा कर रेप जैसी घिनौनी घटना को बार बार अंजाम देता रहा । लड़कियों का अश्लील वीडियो फोटो बना के वायरल कर बदनाम करने की धमकी भी देता। प्रोफेसर के फ़ोन में छात्रों के 59 गंदे वीडियोस मिले है। प्रोफेसर का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन सकते में आ गयी और कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ कई अलग अलग धाराओं में मुक़दमे दर्ज किये। आरोपी प्रोफेसर रजनीश को पुलिस ढूंढ रही है। जल्द ही आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की जाएगी।
नंबर बढ़ाने और नौकरी दिलवाने जैसे झूठे झांसे देकर प्रोफेसर लड़कियों के साथ करता दुर्यव्यवहार…
