कांग्रेस नेताओं का ट्विटर अकाउंट लॉक होने का सिलसिला जारी- अब कांग्रेस की तेजतर्रार प्रवक्ता का टि्वटर अकाउंट हुआ लॉक….

देहरादून

टि्वटर का कांग्रेस नेताओं पर ताबड़तोड़ हमला जारी है इन दिनों कांग्रेस के तमाम नेताओं पर लगातार पाबंदी लगा रहा है उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल हरीश रावत समेत कई नेताओं के ट्विटर हैंडल को लॉक कर दिया गया है

ऐसे में अब कांग्रेस की महिला प्रवक्ता डॉक्टर प्रतिमा सिंह के ट्विटर पर भी कार्रवाई की मार है ऐसे में डॉक्टर प्रतिमा सिंह के अनुसार आज जिस तरह से लोकतंत्र खतरे में है उसके कई उदाहरण जनता के समक्ष पिछले कई दिनों से प्रस्तुत हो रहे हैं

जिस तरह दिल्ली की कैंट की बिटिया को इंसाफ दिलाने में जुटे राहुल गांधी  का टि्वटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है उसी क्रम में जो भी राहुल गांधी के समर्थन में या दिल्ली कैंट की दलित बिटिया के समर्थन में ट्वीट कर रहा है उसका अकाउंट लॉक कर दिया जा रहा है और उससे यह बोला जा रहा है कि आप अपना यह ट्वीट डिलीट करिए यह स्पष्ट करता है कि आज देश में अभिव्यक्ति की आजादी का कोई मोल नहीं बचा है और टि्वटर इंडिया भाजपा की हट धर्मी सरकार के आगे घुटने टेक चुकी है

आज उसी क्रम में उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता डॉक्टर प्रतिमा सिंह का अकाउंट लॉक कर दिया गया है और जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो कहा गया कि राहुल गांधी के समर्थन में जो आप ने ट्वीट किया है उसे तत्काल प्रभाव से डिलीट करिए मैं डॉक्टर प्रतिमा सिंह अपने इस बयान के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार को यह चितानी का काम करती हूं कि हम ना डरे थे कभी और हम ना डरेंगे कभी हम अपने नेता के साथ हर संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का काम करेंगे जुल्मी जब जब जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से जय कांग्रेस विजय कांग्रेस।

Share
Now