खानपुर में आयोजित जनसुनवाई में सुनी गई ग्रामीणों की समस्याएं…

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट


झालावाड़ । आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए गुरूवार को ग्राम पंचायत खानपुर में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई।
जनसुनवाई के दौरान राज्य जन अभियोग निराकरण समिति के सदस्य राजेश गुप्ता करावन एवं उपखण्ड अधिकारी खानपुर श्याम सुन्दर चेतीवाल ने आमजन की समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

इस दौरान 35 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें से अधिकतर प्रकरण खानपुर कस्बे में सार्वजनिक निर्माण कार्यों से सम्बंधित रहे। साथ ही सड़क, ड्रेनेज सिस्टम, विधुत, वृद्धावस्था पेंशन, रास्ते आदि के प्रकरण प्राप्त हुए। इस दौरान विकास अधिकारी भगवान सिंह सहित विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
Now