उत्तराखंड में प्रदेशवासी आज अपने राज्य का 25वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। और आज सबसे खास बात यह है कि राज्य ने रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर लिया है।
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आज सभी आंदोलनकारियों को श्रध्दांजलि दी है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो जारी उत्तराखंड स्थापना दिवस पर एक संदेश दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को जिस सपने के साथ बनाया गया था उसे साकार किया जा रहा है। मैंने बाबा केदारनाथ के चरणों में बैठकर प्रार्थना कि थी कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है। मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार इसे साकार करेगी। कई मामलों में उत्तराखंड देश में नंबर वन राज्य है।
वहीं आपकों बता दें कि पीएम मोदी ने इस अवसर पर यानी कि नौ नवंबर को नौ आग्रह किए। आइये ापकों बता दें कि क्या हैं वो नौ आग्रह।
पीएम मोदी के नौ आग्रह
.स्थानीय बोलियों का संरक्षण करें अपनी पीढ़ियों को सिखायें
.प्रकृति और पर्यावरण के प्रेमी उत्तराखंड वासी है ये पूरा देश जानती है। हर महिला माँ नंदा का स्वरूप। एक पेड़ माँ के नाम लगाए
.नदी नौलों का संरक्षण करें।
.अपनी जड़ों से जुड़े रहे। अपने गाँव लगातार जायें और सेवानिवृत्ति के बाद
अपने गांव के पुराने घरों जिन्हें आप तिवरी वाले घर कहते हैं। इन्हें भूले नहीं। होम स्टे बनाये जिससे आय बढ़ेगी।
पर्यटकों से
.जब भी आप पहाड़ों पर घूमे तो स्वच्छता का ध्यान रखें
.वोकल फॉर लोकल का ध्यान रखें कम से कम पाँच प्रतिशत खर्च स्थानीय प्रोडक्ट पर खर्च करें
.पहाड़ पर ट्रैफिक नियमों। का ध्यान रखें।
.धार्मिक स्थलों के रीति रिवाजों का ध्यान रखें मर्यादा का ध्यान रखें।