लिव इन में महिला के साथ रहने वाला पार्टनर शादी का झांसा देकर करता रहा रेप, अब हुआ ये हाल….

लखनऊ में पुलिस ने रेप आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि वह अपने लिव इन पार्टनर को दो साल तक शादी का झांसा देता रहा. इस दौरान उसने कई बार रेप भी किया. पीड़िता का आरोप है कि गर्भवती होने के बाद उसका गर्भपात भी कराया गया.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले एक युवक को पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अपनी महिला दोस्त से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान महिला गर्भवती हो गई तो डरा धमका कर गर्भपात करा दिया.

पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसका दोस्त शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल तक रेप करता रहा. जब उसने शादी के दबाव बनाया तो उसे धमकी देकर घर से भगा दिया और उसके साथ कई बार मारपीट भी की.  

इस मामले पर डीसीपी नॉर्थ जोन डॉक्टर एस चिनप्पा ने बताया कि महिला ने अपने दोस्त के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था. मामले की जांच के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. अब उसे जेल भेज दिया गया है. पीड़िता के मुताबिक जब वो अपने पार्टनर से शादी के लिए बोलती वो बहाने बनाता और बात को टाल देता था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा था.   

Share
Now