UP में बढ़ रहा है इस VIRUS का प्रकोप, 6 और संक्रमित मिले, महिलाएं भी चपेट में…

Zika Virus in UP: एयरफोर्स स्टेशन के अलावा चकेरी क्षेत्र के नौ मोहल्ले जीका वायरस की चपेट में हैं. ये मोहल्ले हैं पोखरपुर, आदर्शनगर, श्यामनगर कालीबाड़ी, ओमपुरवा, लालकुर्ती, काजीखेड़ा और पूनम टॉकीज हैं. अब तक मिले 10 संक्रमितों में तीन एयरफोर्स कर्मी और सात आम नागरिक हैं. चार महिलाओं में से एक को आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही कन्टेनमेंट जोन के संदिग्धों का सैंपल लखनऊ के केजीएमयू और पुणे जांच के लिए भेजा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे हैं.

कानपुर. कानपुर (Kanpur) में जीका वायरस (Zika Virus) का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शहर में रविवार को चकेरी क्षेत्र में छह और संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. अब तक शहर में 10 रोगियों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है. एयरफोर्स कर्मियों के बाद आम लोगों में संक्रमण फैलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. नए मरीजों के मिलने के बाद अपर मुख्य सचिव ने आपात बैठक बुलाकर चकेरी क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया. कानपुर में जीका संक्रमण के प्रकोप से दिल्ली तक स्वास्थ्य अधिकारियों में बेचैनी देखने को मिल रही है.

Share
Now