नर्सों ने आरोप लगाया है कि डॉ मरावी शराब के नशे में धुत होकर नाइट ड्यूटी के समय कार्यरत नर्सों के चेंजिंग रूम में बिना दरवाजा खटखटाए घुस आते हैं। आरोप है कि वह चेंजिंग रूम में अश्लील हरकतें करते हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां अस्पताल के अधीक्षक डॉ दीपक मरावी पर नर्सों ने अश्लीलता करने और धमकाने के आरोप लगाए हैं। अस्पताल की 50 से ज्यादा पीड़ित नर्सों ने इस मामले की लिखित शिकायत प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से की है।
नर्सों ने आरोप लगाया है कि डॉ मरावी शराब के नशे में धुत होकर नाइट ड्यूटी के समय कार्यरत नर्सों के चेंजिंग रूम में बिना दरवाजा खटखटाए घुस आते हैं। आरोप है कि वह चेंजिंग रूम में अश्लील हरकतें करते हैं। नर्सों ने शिकायत में 30 मई 2022 को हुई घटना का भी उल्लेख किया। उस दिन एक नर्स को ऑफिस के पास वाले कमरे में बुलाकर डॉ मरावूी ने कथित तौर पर बलात्कार करने की कोशिश की।
नर्सों ने लगाए बड़े आरोप
नर्सों ने पत्र में लिखा कि डॉ मरावी सीएल सैंक्शन करने के बहाने या ज्वाइनिंग करने से पहले ऑफिस में बुलाकर अश्लील बातें करते हैं और छूने का प्रयास करते हैं। नर्सों द्वारा विरोध करने पर डॉ मरावी ने कथित तौर पर कहा, ‘मेरा कुछ नहीं होने वाला, क्योंकि मुझे मुख्यमंत्री ने अधीक्षक बनाया है। मैं तेरी नौकरी खा जाऊंगा और कहीं जीने लायक नही छोडूंगा।’
पहले भी विवादों में रहे हैं मरावी
वहीं इस मामले पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मामला गंभीर है। इसकी जांच हमीदिया अस्पताल के बाहर के लोगों से कराई जाएगी। 10 दिन में जांच रिपोर्ट आएगी और उसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा। आपको बता दें कि हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी पहले भी विवादों में रह चुके हैं। इसके पहले उन्होंने अस्पताल में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था। इसके अलावा दीपक मरावी के पिछले कार्यकाल के दौरान हनी ट्रैप समेत कई आरोप भी लगे