प्रदेश में कोविड संक्रमितों की संख्या में उछाल, एसडीएम को वैक्सीन लगवाने के बाद भी हुआ कोरोना…..

कोटद्वार एसडीएम का कार्यभार संभाल रही अपर्णा ढौंडियाल को कोरोना हो गया। उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। बीती 30 मार्च को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तहसील परिसर को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। एसडीएम ढौंडियाल में गुरुवार को कोरोना की पुष्टि होते ही प्रशासन सतर्क हो गया। तहसील में लोगों से परिसर खाली करने को कहा गया। दोपहर एक बजे तक परिसर खाली कराकर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया।

तहसील परिसर का सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। एसडीएम की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। कोटद्वार बेस हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. वागीश काला ने बताया कि एसडीएम को कोरोना के टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी थीं। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन का काम शरीर में एंटीबॉडी बनाना है। इसलिये दोनों डोज लगने के बाद भी कोरोना संक्रमित होना कोई बड़ी बात नहीं है।

बता दें कि उत्तराखंड में तकरीबन सवा तीन महीने बाद कोरोना के एक ही दिन में पांच सौ मरीज सामने आए हैं। 23 दिसम्बर को राज्य में 564 मरीज मिले थे और तब से लेकर आज तक यह सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है। खासकर राजधानी देहरादून में हर दिन बड़ी संख्या में मरीज मिलने से सरकार की मुश्किल बढ़ गई है।

गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पांच सौ नए मरीज मिले। देहरादून में 236, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 49, पौड़ी में 14, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में 11, यूएस नगर में 22, उत्तरकाशी में एक, चम्पावत में एक, चमोली में एक, बागेश्वर में चार जबकि अल्मोड़ा जिले में पांच नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 100911 हो गया है।

इसमें से 95455 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं जबकि 2236 एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। गुरुवार को 17 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई। 19 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 15 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक जबकि कैलाश अस्पताल में भर्ती एक संक्रमित की मौत हो गई।

Share
Now