नोडल अधिकारी ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कादीपुर एवं सम्बद्व चिकित्सालय मंझनपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

उत्तरप्रदेश/ज़िला कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट

 कौशाम्ब/     प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं-जल जीवन मिशन अन्तर्गत हर-घर नल से जल, गौ-आश्रय स्थलां एवं 50 करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं के निरीक्षण के सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन लखनऊ द्वारा जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी/सदस्य राजस्व उ0प्र0- राम केवल जी द्वारा आज दूसरे दिन सर्वप्रथम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कादीपुर एवं सम्बद्व चिकित्सालय मंझनपुर का निरीक्षण किया गया।
      निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने चिकित्सालय के पार्ट-बी में बने चिकित्सालय मॉडल को देखा। उसके उपरान्त उन्होंने ओ0पी0डी0 कक्ष का निरीक्षण किया, ओ0पी0डी0 कक्ष में एक दर्पण एवं हैन्गर लगाने का सुधाव दिया। उन्होंने जनरल वार्ड का भ्रमण किया, भ्रमण के दौरान पी0डब्लूडी0 के इन्जीनियर द्वारा नर्स स्टेशन एवं वार्ड के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। नोडल अधिकारी एवं वैस्कान टीम द्वारा चिकित्सालय के पार्ट बी0 में अधुनिक सुविधाओ के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी। स्पेशल सेक्रेटरी द्वारा कार्य की प्रगति को तेज करने का सुधाव दिया गया। इस पर पी0डब्लू डी0 के इन्जीनियर एवं वैस्कान की टीम द्वारा अवगत कराया गया कि चिकित्सालय के पार्ट बी0 का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं चिकित्सालय में पार्ट-ए का कार्य माह-जून 2025 तक पूर्ण करा लिया जायगा। निरीक्षण के दौरान बाथरूम में टाइल्स गंदा पाये जाने पर उन्होंने टाइल्स की साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। 
         चिकित्सा महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने सर्वप्रथम चिकित्सा महाविद्यालय में बने मॉडल को देखा। उसके उपरान्त उन्हांने एल0टी0 का निरीक्षण किया, निरीक्षक के दौरान एल0टी0 में एम0बी0बी0एस0 प्रथम वर्ष के छात्रो की कक्षा संचालित थी। एल0टी0 में स्पेशल सेक्रिटरी द्वारा छात्रां के साथ वार्ता की गयी, जिसमें किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नही हुई। तत्पश्चात नोडल अधिकारी ने महाविद्यालय में बने छात्रावास का भ्रमण किया एवं आधारभूत सूविधाओ के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। साथ ही नोडल अधिकारी ने बहुउद्देशीय हाल का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बहुउद्देशील हाल की सुविधाओ के बारे में जानकारी प्राप्त कराते हुए प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि वहां पर इन्डोर गेम, सेमीनार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। नोडल अधिकारी मेडिकल कॉलेज की साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाआें की काफी प्रशंसा की। 
          निरीक्षण के दौरान मुख्य विकाश अधिकारी  अजीत कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य डा0 हरिओम कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुनील कुमार शुक्ला, उप प्रधानाचार्य डा0 सौरभ कृष्ण मिश्रा, पी0डब्लू0डी0 सहायक अभियन्ता  संजीव सिंह, पी0डब्लू0डी0 अवर अभियन्ता राम बाबू एवं वैस्कान की टीम से  सीतान्शू सिंह, परियोजना प्रबन्धक श्री लवकुश मोदनवाल, वरिष्ठ अभियन्ता मुकेश एवं एसोसिएट्स से अखिलेश यादव सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now