बिहार-रविवार को प्रखंड बगहा दो में आयोजित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में जनप्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ के साथ ही शराबबंदी की भी शपथ दिलाई गई। प्रखंड बगहा दो के बीडीओ सह निर्वाचित पदाधिकारी जयराम चौरसिया ने बताया कि रविवार को प्रखंड बगहा दो के जिमनी-नोतनवा पंचायत के साथ ही लक्ष्मीपुर-ढोलबज्जा पंचायत मुखिया प्रमोद उराँव, उपमुखिया चांदनी देवी, सरपंच जयनारायण यादव, उपसरपंच दूधनाथ साह वार्ड सदस्य अभिमन्यु उराँव 01, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ के साथ-साथ नशाबंदी का भी शपथ दिलाया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने पंचायतों में शराब की बिक्री नहीं करने एवं शराब का सेवन नहीं करने के साथ-साथ लोगों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक करने की शपथ लिया। बीडीओ सह निर्वाचित पदाधिकारी ने बताया कि लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी सहऑब्जर्वर के देखरेख में जनप्रतिनिधियों की पद की शपथ दिलाई गई। साथ ही साथ पंचायत के उपमुखिया व उपसरपंच का भी चुनाव किया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को निविरोध निर्वाच हुआ। लक्ष्मीपुर-ढोलबज्जा का निविरोध निर्वाचन हुआ।
नवनिर्वाचित सदस्यों को पद के साथ ही शराब नही पीने की दिलाई गई शपथ……
