मोरनी के अंडे चुरा रही थी महिला, देखते ही मोर ने किया अटैक, उठाकर ज़मीन पर पटका वीडियो हुआ वायरल…..

मोर (Peacock), भारत का राष्ट्रीय पक्षी है, मोर इतने खूबसूरत होतें हैं, कि उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है. जब मोर अपने पंख फैलाकर नाचते हैं, तो उस खूबसूरती को बयां करने के लिए आपके पास शब्द कम पड़े जाएंगे. मोर जितने खूबसूरत होते हैं उतने ही बहादुर भी होते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक मोर की बहादुरी को आप खुद अपनी आंखों से देख सकते हैं. ये वीडियो कब और कहां का है, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला मोर के अंडे चुराने की जैसे ही कोशिश करती है, मोर उसे देखते ही उसपर जबरदस्त हमला कर देता है और उसे जमीन पर बुरी तरह से पटक देता है. पूरा वीडियो देखने के बाद तो आप भी मोर की बहादूरी की तारीफ करेंगे.

वायरल हो रहे इश वीडियो में आप देख सकते हैं कि खुली जगह में मोर के ढेरों अंडे रखे हुए हैं, मोर भी वहीं बैठा हुआ है. तभी एक महिला आती है और वो मोर को अपने हाथों में उठाकर दूसरी ओर फेंक देती है और उसके अंडे उठाने लगती है. तभी मोर बड़ी तेजी में उड़कर आता है और महिला पर बुरी तरह से हमला करता है. आप वीडियो  में देख सकते हैं कि कैसे मोर ने बड़ी बहादुरी से महिला को जमीन पर पटक दिया और उसके ऊपर ही बैठ जाता है.

Share
Now