महादलित महिला की बकरी हथियार के बल पर उठा ले गए बदमाश, जातिसूचक गालियां देकर दी जान से जलाने की धमकी

नावकोठी बेगूसराय थाना क्षेत्र के पहसारा पूर्वी पंचायत के गम्हरिया में महादलित महिला का बकरी बदमाशों ने जबरन उठाकर ले गया है. इस बाबत पहसारा पूर्वी पंचायत के गम्हरिया चनहाकात मुसहरी वार्ड नंबर 5 निवासी रोहित सदा की पत्नी नंदिनी देवी ने थाना में आवेदन देकर बताया है की बिहार सरकार द्वारा चंद्रभागा नदी के तटबंध पर महादलित परिवार के जीविकोपार्जन हेतु सतत जीविकोपार्जन योजना बिहार सरकार के तहत पालने के लिए बकरी दिया गया था.इसी बकरियों से वह अपने पूरे परिवार की परवरिश करती है.16 अप्रैल को पहसारा वार्ड नंबर 4 के शंकर सिंह का पुत्र कारी सिंह और अन्य चार अज्ञात बदमाश आये और हथियार के बल पर मेरा एक बकरी खोल कर ले गया.कहा इसको मारकर खायेंगे.रोती चिल्लाती रही लेकिन नहीं माना.जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी और धमकी देते हुए कहा कि पुलिस को बताओगी तो पूरे घर में आग लगाकर तुमको जला देंगे.
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Share
Now