पुलिस मुठभेड़ में बदमाश राजेंद्र यादव उर्फ सोखा को लगी गोली, दर्जनों मुकदमो मे चल रहा था फरार……

गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में बदमाश राजेंद्र यादव उर्फ सोखा को गोली लग गई है। जिला अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। वह जनपद संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के उसरापार का रहने वाला है। उस पर पहले से ही 14 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को सिकरीगंज थाना अध्यक्ष दीपक सिंह व हरपुर बुदहट थानाध्यक्ष नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव को मुखविर की जरिये हरपुर बुदहट के चांदपार व देवरिया गांव के बीच में बदमाश राजेंद्र के मौजूद होने की जानकारी मिली । गोरखपुर पुलिस टीम ने सड़क पर घेराबंदी करके बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंकते हुये बाइक से भागने लगा। खुद को बचाते हुए पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की तो गोली बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के पास लग गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां। उसकी स्थिति गंभीर देख कर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। बदमाश का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस के मुताबिक राजेंद्र उर्फ सोखा पर संतकबीरनगर सहित विभिन्न जिलों में 14 से अधिक लूट, गैंगस्टर, चोरी सहित विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक वह 2 दिन पूर्व हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में शामिल रहा है।

बदमाश राजेंद्र के पास से एक 315 बोर असलहा, तीन कारतूस

8 जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की लॉकेट, दो चांदी के सिक्के, 29 जोड़ी चांदी की बिछिया, 3 जोड़ी चांदी की अंगूठी, एक चांदी की ताबीज, एक सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी सोने की बाली, सोने की ओम लॉकेट, सोने की कील, नथिया 2 एंड्राइड फोन, एक चोरी की बाइक बरामद की।

इस मुठभेड में थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष सिकरीगंज दीपक कुमार सिंह सहित हरपुर बुदहट व सिकरीगंज थाने की पुलिस टीम शामिल रही।

Share
Now