पैर छूते ही मंत्री ने महिला को जड़ दिया थप्पड़! हुआ वीडियो वायरल

कर्नाटक सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट मंत्री वीरन्ना सोमन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला सोमन्ना के पैर पड़ती है और उसके पैर पड़ते ही सोमन्ना उसके गाल पर थप्पड़ जड़ देते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सोमन्ना की हर तरफ आलोचना हो रही है. शिवसेना ने कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा है.

कर्नाटक के एक मंत्री ने शिकायत लेकर आई महिला को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मंत्री का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना ने कर्नाटक की BJP सरकार पर निशाना साधा.

घटना चामराजनगर जिले के हंगाला गांव की है. यहां इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट मंत्री वीरन्ना सोमन्ना एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मंत्री सोमन्ना लोगों को हक्कू पत्र (जमीन के पेपर) बांटने वाले आए थे. 

हक्कू पत्र लेने के लिए कार्यक्रम में भारी तादाद में लोगों की भीड़ पहुंची थी. सोमन्ना जमीन के कागज बांट ही रहे थे कि तभी भीड़ में शामिल एक महिला अपनी शिकायत लेकर मंत्री से मिलने पहुंच गई. महिला को अपने पास आता देख मंत्री बेहद नाराज हो गए. महिला जैसे ही उनके पैर पड़ने के लिए झुकी मंत्री ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया.

हालांकि, महिला ने दावा किया है कि मंत्री ने उसे थप्पड़ नहीं, मारा बल्कि उसे दिलासा दिया. महिला ने कहा,’मैं गरीब परिवार से हूं. मैंने उनके पैरों पर गिरकर उनसे जमीन आवंटित करके मेरी मदद करने का अनुरोध किया. तो उन्होंने मुझे सांत्वना दी. उन्होंने हमें जमीन दे दी है और वो 4000 रुपये भी लौटा दिए हैं, जो हमने चुकाए थे. 

Share
Now