नगरपालिका अध्यक्ष की मांग को नजरंदाज कर गये प्रभारी मंत्री

सड़क सुधार और सामुदायिक भवन की जनोपयोगी मांग पर चुप्पी
आशीष कुमार दुबे
उमरिया (देशबन्धु)उमरिया जिले के नगर पालिका परिषद पाली में बीते दिवस आयोजित सुशासन सप्ताह के समापन समारोह जिले के प्रभारी मंत्री जी, मानपुर विधान सभा क्षेत्र की विधायक सुश्री मीना सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय , कलेक्टर धरणेन्द जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के साथ जिले भर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रहें । नगरीय निकायों के इस सुशासन सप्ताह में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुश्री शकुंतला प्रधान ने स्वागत भाषण देते हुए उपस्थित अतिथियों का भाव -विभोर स्वर में स्वागत -वंदन करते हुए नगर की जनोपयोगी मांग को उठाते हुए नगर की मुख्य मार्ग को मरम्मत कराने का आग्रह करते हुए अत्यंत मर्माहत होकर सड़क की दुर्दशा को जन समुदाय से के समक्ष अपने भाषण में कहीं । सुश्री शकुंतला प्रधान ने भाषण में बताया कि इस मार्ग से बड़े वाहनों से लेकर छोटे और दो पाहिया वाहनों के लिए एक ही सड़क है,जो खंडहर में तब्दील हो कर गड्ढों की ही सड़क बनकर रह गया है जिस पर चलने वाले राहगीर,दो पहिया चालक आयें दिन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं , सड़क की बिगड़ी हालात के कारण क ई लोग सड़क के गड्ढों में काल के गाल में समा गए , अतः जब तक सड़क का नवीनीकरण नहीं हो जाता ,तब तक इस मार्ग की रिपेयरिंग कराते हुए चलने योग्य बनाने के निर्देश बगल में विराजमान कलेक्टर महोदय को देने के निर्देश देने की कृपा करें । इस मांग को नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष बार बार आग्रह के साथ कहीं , इस जनोपयोगी मांग उठाने से उपस्थित जनसमुदाय ने तालियों से स्वागत किया । लोगों का मानना था कि सही मंच से सही लोगों के समक्ष मांग उठायी गयी है , अब लोगों को गड्ढे भरी सड़क से मुक्ति मिल जाएगी , लेकिन ऐसा नहीं हो सका । प्रभारी मंत्री ने अपने उदबोधन में भी जन हिताय की इस महत्वाकांक्षी मांग पर अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की जिससे लोगों में निराशा देखने को मिली, । यद्यपि प्रभारी मंत्री के संबोधन के पहले भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय और क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह ने भी अपने उदबोधनो में शामिल नहीं किया।जन समुदाय के हित की मांग पर जिले के जिम्मेदार जन प्रतिनिधियों के व्दारा इस तरह किनारा काटने से जन समुदाय में व्यापक हताशा दिखाई दे रही है। प्रभारी मंत्री जी ने जब अपने भाषण में इस महती मांग को शामिल नहीं किया तो लोगों का मानना था कि कलेक्टर को आदेशित कर दिये होंगे चूंकि प्रभारी मंत्री के दाहिने ओर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय जी और बाये ओर कलेक्टर धरणेन्द जैन बैठें हुए थे , जन समुदाय का मानना था कि प्रभारी मंत्री जी इस संबंध में कलेक्टर महोदय को आदेशित कर चुके होंगे, परन्तु एक पखवाड़ा होने को है उसकी झलक देखने को नहीं मिली । विश्वसनीय सूत्रों ने बतलाया कि जब दुबारा कलेक्टर महोदय से जब इस संदर्भ में असलियत जानना चाहा तो जानकारी मिली की कलेक्टर उमरिया ने गड्डे भरवाने से हाथ खड़े कर दिए हैं । उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने जिला अधिकारियों को आदेशित कर रखा है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांगों पर तत्परता से समाधान करें इसके बाबजूद भी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की जन हितैषी मांग को दर किनार कर दिया गया। अब तो लोगों को गड्ढों भरी सड़क से ही जान जोखिम में डालकर सड़क से गुजरना पड़ेगा ।

Share
Now