उत्तराखंड में बने सभी दलों और महत्वपूर्ण व्यक्तियों के गठबंधन सविथान बचाव गठबंधन के पदाधिकारियों की बैठक सस्कृति एनकलेव हरिद्वार बाई_पास रोड जनाब अरशद जी के कार्यालय में सम्पन्न हुई,
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सविथान बचाव गठबंधन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है
और दुसरा प्रस्ताव पास कर आगामी देहरादून के नगर – निगम चुनाव में गम्भीरतापूर्वक भागीदारी करने का निर्णय लिया गया
बैठक में वक्ताओं ने मुसलमानों को निशाना बनाने और आये – दिन कुछ कट्टरपन्थीयो द्वारा इस्लाम धर्म के बारे मे और मुसलमानों को उत्तराखंड से भगाने वालो और उनके थर्म स्थलों को निशाना वनाने वाले लोगों के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही करने की मांग की गई और उन तथाकथित कट्टरपन्थीयो पर पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है, अगर पुलिस ने 19-6-2024 तक समाज मे नफरत का जहर उगलने वालो के खिलाफ कार्रवाई नही की तो सविथान बचाव गठबंधन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलेगा
सविथान बचाव गठबंधन सभी धर्मो का आदर व सम्मान कर्ता है और भारतीय सविथान के अनुसार हर धर्म के व्यक्ति को पुरे भारत मे कही भी रहने और अपने धर्म के अनुसार इबाबत करने का अधिकार है
बैठक में उतराखणड बार काउंसिल की पूर्व चेयरमैन एडवोकेट रजिया बेग, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव गुलफाम अली, आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष आजाद अली, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष नजमा बेगम समाजवादी पार्टी देहरादून के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नेता फुरकान अहमद कुरैशी, वरिष्ठ पत्रकार व सविथान बचाव गठबंधन के संयोजक डाक्टर इफ्तिखार त्यागी, रेडक्रास के जिला अध्यक्ष वह काग्रेस नेता डाक्टर सलीम अंसारी, युकेडी के नेता व राज्य आंदोलनकारियी लताफत हुसैन, आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव नासिर हुसैन, अरशद अली, आसिफ कुरेशी, मुहम्मद रफी, मुहम्मद वसीम, मुहम्मद उस्मान श्रीमती मोहसिना आदि ने भाग लिया साथी जल्द ही आगामी बैठक करने पर भी सहमति हुई
संविधान बचाव गठबंधन की बैठक संपन्न कई मुद्दों को लेकर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय….
