सिख खिलाड़ी की पगड़ी उतारने पर अड़े थे मैच रैफरी! पूरी टीम ने छोड़ दिया मैच….

स्पेन में एक फुटबॉल मैच के दौरान 15 वर्षीय सिख युवक के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। जहां एक फुटबॉल मैच के दौरान एक रेफरी ने उसे अपनी पगड़ी उतारने के लिए कहा। रेफरी ने उससे कहा कि खेल के नियमों के अनुसार टोपी पहनना प्रतिबंधित है, इसलिए वे अपनी पगड़ी उतार ले।

सिख खिलाड़ी पर बनाया पगड़ी उतारने का दबाव
सिख एक्सपो के इंस्टाग्राम पेज ने ला वंगार्डिया अखबार के हवाले से कहा कि पिछले सभी मैचों में रेफरी ने अराटिया सी टीम के खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह कोपगड़ी पहनने की अनुमति दी थी। हालांकि, मैच के दौरान खिलाड़ियों ने यह समझाने की सिफारिश की यह उनके धर्म से जुड़ा एक महत्वपूर्ण हिस्सा। जिसके साथ उन्होंने हमेशा ही खेला है, लेकिन रेफरी अपनी बात पर अड़ा रहा। जिसके बाद दोनों टीमों ने रेफरी के फैसले के खिलाफ मैच न खेलने का निर्णय लिया। क्लब अराटिया के अध्यक्ष ने किया गुरप्रीत का समर्थन

क्लब अराटिया के अध्यक्ष पेड्रो ओरमज़ाबल कहते हैं कि वह पिछले पांच सालों से ऐसे ही खेल रहा है और इस दौरान उसे कोई परेशानी नहीं हुई। साथ ही टीम के खिलाड़ियों ने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई। यह ऐसी चीज है जो पूर्ण सामान्यता के साथ की गई है, लेकिन मैच के दौरान खिलाड़ी गुरप्रीत की पगड़ी को लेकर रेफरी द्वारा सवाल उठाए गए। हम मानते हैं कि यह उनके धर्म से जुड़ा महत्वपूर्ण अंग है।

Share
Now