सहारनपुर के बाजार हुए फिर गुलजार! पुलिस की बुलडोजर कार्रवाई भी जारी अभी तक 54 हुए गिरफ्तार….

सहारनपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है कल हुए उपद्रव को लेकर एसएसपी सहारनपुर में बताया कि अभी तक 54 लोग गिरफ्तार हुए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी बेगुनाह को जेल नहीं भेजा जाएगा कुछ लोगों को चिन्हित कर बुलडोजर कार्रवाई भी लगातार जारी है देखें वीडियो

(1) अभियुक्त मुजम्मिल पुत्र अस्मत निवासी राहत कॉलोनी 62 फुटा रोड थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर के मकान पर नगर निगम की टीम के साथ मिलकर द्वारा बुलडोजर प्रभावी कार्रवाई करवाई गई
(2) अभियुक्त अब्दुल वाकीर पुत्र बिलाल निवासी खाता खेड़ी बिलाल मस्जिद थाना मंडी जनपद सहारनपुर के मकान पर नगर निगम की टीम के साथ मिलकर द्वारा बुलडोजर प्रभावी कार्रवाई करवाई !

Share
Now