युवक की सरेआम पीट-पीटकर हत्या मारने वाले ने घरवालों को फोन कर कहा बचा सकते हो तो बचा लो……

हरियाणा के सोनीपत जिले में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया। यहां के गांव लहराड़ा के युवक को बाइक पर बैठाकर ले जाने के बाद गांव महलाना प्याऊ के निकट उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं आरोपी ने युवक के चाचा को कॉल कर चुनौती भी थी। आरोपी ने चाचा से कहा कि उसके भतीजे को पीटकर रजवाहे के पास फेंक दिया गया है, बचाया जाता है बचा लो। आरोपी ने युवक को फेंकने के स्थान की जानकारी भी दी। जब युवक का पिता व चाचा मौके पर पहुंचे तो युवक बेसुध पड़ा

अस्पताल में ले जाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही शाम को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। गांव लहराड़ा निवासी निवासी सुरेश ने सदर थाना पुलिस को बताया कि उनका बड़ा बेटा प्रदीप (25) कालूपुर चुंगी के पास नौकरी करता था। उनका बेटा गुरुवार सुबह घर पर था।

इसी दौरान उनका ममेरा भाई गांव सलीमसर माजरा का ओमबीर उनके बेटे प्रदीप को बाइक पर बैठाकर ले गया था। दोपहर के समय उनके भाई कर्मबीर के पास ओमबीर ने कॉल की। उसने कहा कि तेरे भतीजे प्रदीप से मारपीट कर उसे महलाना रजवाहे के पास फेंक दिया है, बचा सकते हो तो बचा लो। जिस पर वह अपने भाई कर्मबीर को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां उनका बेटा बेसुध पड़ा था। उसके हाथ व पैर पर बेरहमी से मारा गया था। वह उसे लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने आरोपी ओमबीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
नागरिक अस्पताल में पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। प्रदीप के चाचा कर्मबीर ने मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि पूरे मामले का जल्द पता लगाया जाए। प्रदीप की एक छोटी बच्ची है।

Share
Now