बांका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र के फुलहारा गांव से बीते 4 दिन पूर्व दर्ज एक अपहरण के मामले की गुत्थी पुलिस ने सूलझाया। अपहरण के इस नाटकिय घटनाक्रम को लेकर मामला दर्ज होने के बाद से ही हर घंटे पुलिस के लिए एक चुनौती भरा रहा ।लेकिन भागलपुर और बांका पुलिस कि एसआईटी टीम ने कथित रूप से अपहृत सियाराम मंडल को सही सलामत बरामद कर लिया। जानकारी हो कि इस अजूबे अपहरण कांड को लेकर स्वयं अपहृत सियाराम मंडल की पत्नी रीना देवी ने बीते चार फरवरी को अपने पति के अचानक कहीं गायब हो जाने को लेकर एक लिखित आवेदन बाराहाट थाना को दिया था ।आवेदन प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया तो जांच जैसे ही इस मामले को लेकर आगे बढी़ की सियाराम मंडल के मोबाइल से ही फिरौती के लिए ₹5,00,000 की राशि मांगी जाने लगी।पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर लिया और टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस कप्तान उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर एक टीम गठित की गई.।जिसमें काफी तेज तर्रार पुलिस अफसर को शामिल किया गया और सियाराम मंडल को भागलपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया । इसके बाद पुलिस ने अपने सिंघम अंदाज में सियाराम मंडल से जब पूछताछ शुरू की तो इस अपहरण कांड से जो पर्दा उठा तो सब भचौंक रह गए कि स्वयं सियाराम मंडल ने ही अपने अपहरण की साजिश रची थी और उसने अपने ही मोबाइल नंबरों से अपने परिजनों से फिरौती की रकम के रूप में ₹5,00,000 की मांग की। सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि सियाराम मंडल ने कई ग्रुप लोन और बैंक से कर्ज लिया हुआ था।जिसको चुकता करने में वह असमर्थ था ।इसलिए उसने अपने अपहरण की साजिश रच कर फिरौती की रकम वसूलने का प्लान बनाया। जिसको समय रहते पुलिस ने सुलझा लिया।इस मामले में शुक्रवार को बाराहाट थाना परिसर में एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।इस अपहरण कांड से पर्दा उठाने में बौसी पुलिस निरीक्षक राज रतन सिंह, तकनीकी शाखा प्रभारी राजेश कुमार, रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ,पुलिस पदाधिकारी रोहित राज ,संगीता कुमारी ,टेक्निकल सेल के प्रशांत कुमार, विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,संजय कुमार ,पुलिस बल के जवानों में शामिल पीतांबर कुमार राय, पवन कुमार ,अरुण कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, नितीश कुमार, मणिलाल कुमार एवं पीयूष कुमार तिवारी मौजूद थे।सभी पुलिसकर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारी को बॉउंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने इस पूरे घटनाक्रम को सुलझाने के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
कर्ज तले दवे व्यक्ति ने खुद रची अपने अपहरण की शाजिश 72 घंटे के अंदर दो जिला की पुलिस की छापेमारी टीम ने किया बरामद
