मेडिकल र‍िपोर्ट लेकर व्‍हीलचेयर पर कोर्ट में पेश हुआ मुख्‍तार अंसारी, जानिए UP की जेल आने में अभी और कितना लगेगा टाइम…

व्हीलचेयर से कोर्ट जाते हुए मुख्तार अंसारी

Mohali News: सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhatr Ansari) को यूपी की बांदा जेल (Banda Jail) में शिफ्ट किया जाना है. इसके बाद एमपी/एमएलए कोर्ट तय करेगी कि मुख्तार को किस जेल में रखा जाए? इधर बांदा में जेल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

लखनऊ/मोहाली. माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mafia Don Mukhtar Ansari) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Of India) के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) लाने की कवायद शुरू हो गई है. दरअसल बुधवार को पंजाब पुलिस (Punjab Police) की टीम मुख्तार अंसारी को यूपी नंबर की एक एम्बुलेंस में मोहाली कोर्ट लेकर पहुंची. यहां पंजाब पुलिस ने उसे पिछले गेट से उसे पेश किया. एंबुलेंस में मुख्तार अंसारी व्हीलचेयर पर दिखाई दिए.

कयास लगाए जाने लगे कि शायद यहीं कोर्ट से ही पेशी के बाद मुख्तार अंसारी को यूपी रवाना कर दिया जाएगा. इस दौरान पिछले गेट पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात रही है. बाद अदालत ने अगली सुनवाई 12 अप्रैल तय कर दी. इसके बाद पता चला कि मुख्तार अंसारी को वापस रोपड़ जेल ले जाया जाएगा. इसके चलते मुख्‍तार को यूपी लाने की कवायद पर अभी 12 दि‍न के ल‍िए रोक लग गई है!

Share
Now