जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में उतरा जाट समाज! कहा FIR नहीं तो सड़कों पर ……

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में जाट समाज उतर आया है। जाट समाज के अध्यक्ष चौधरी कल्याण सिंह व महामंत्री गजेंद्र सिंह पायल ने समाज की ओर से विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि ओलंपियन पहलवान को सड़कों पर धरना देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पहलवानों को फूट-फूट कर रोते देख हृदय कांप उठता है। दिल दुख से भर जाता है, देश की बेटियां यूं ही अपनी इज्जत उछालने धरने पर न बैठ जाएंगी। जाट समाज उनके समर्थन में खड़ा है और जंतर-मंतर पर उन को समर्थन किया जाएगा।

जाट समाज के अध्यक्ष चौधरी कल्याण सिंह ने कहा कि जिन बेटियों ने दुनिया में देश का नाम रोशन किया है, उनके साथ कुछ गलत नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिस करण पहलवानों को जंतर-मंतर दिल्ली पर धरना देना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि देश का सम्मान बढ़ाने वाली महिला पहलवानों के यौन शोषण के खिलाफ जाट समाज बहादुर बेटियों के साथ खड़ा है। मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए। जाट समाज के चौधरी कल्याण सिंह, गजेंद्र सिंह पायल, डीके बलियान, नरेंद्र तोमर, वीरसेन तोमर और जाट समाज के प्रमुख संरक्षक कर्नल एसएस दूहन ने फहलवानों के मामले में कार्रवाई की मांग की है।

Share
Now