दरोगा ने बीजेपी जिला अध्यक्ष पर लगाया पैसे वसूल करने का आरोप ! S P ने दरोगा को ही किया……

भाजपा जिलाध्यक्ष पर वसूली का आरोप लगाने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। मामले में जांच करवाई जा रही है।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी पर पैसा लेने का आरोप लगाने से जुड़ा अकबरपुर कस्बा चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। एसपी ने प्रारंभिक जांच कराई तो आरोप अनर्गल पाया गया। इस पर चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही पूरे प्रकरण की जांच एएसपी को सौंप दी गई।

सोशल मीडिया पर बुधवार दोपहर बाद अकबरपुर कोतवाली के कस्बा चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह का एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें वे यह कहते सुने जा रहे कि भाजपा जिलाध्यक्ष पैसा लेते हैं। एक मीडिया कर्मी से यह कहते सुने जा रहे कि इसे चलाना हो तो चलाओ। सामने से पूछा गया कि पैसा पुलिस कर्मियों से लेते हैं या पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से। इस सवाल पर दरोगा ने कहा कि मैं कह रहा हूं तो यही चलाओ। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही भाजपा नेताओं ने एसपी से मिलकर जांच कराने व कार्रवाई की मांग की।

जिला मंत्री विनय पांडेय व अन्य नेताओं ने कहा कि दरोगा ने छवि खराब करने के लिए साजिश के तहत यह बयान दिया है। उनसे कहा जाए कि वे इसे प्रमाणित करें। एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने प्रारंभिक जांच कराई तो आरोप मनगढ़ंत निकले। इस पर अनुशासनहीनता में तत्काल प्रभाव से कस्बा चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही दरोगा के आरोपों समेत पूरे प्रकरण की जांच एएसपी संजय राय को सौंप दी।

Share
Now