NGO की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा मासूम बच्चियों का सौदा कर कमाते थे पैसा डॉक्टर गिरफ्तार…

एनजीओ का पंजीकरण गुजरात के एक वकील ने कराया था। पुलिस इसकी जांच करेगी। आरोपी एनजीओ संचालिका अपने घर बल्लभगढ़ जवाहर कॉलोनी से एनजीओ संचालित करती थी। पहले वहां स्कूल चलाया गया। उसका एक सात साल का बेटा है। कोसीकलां की लालाराम मार्ग निवासी हिना की शादी जवाहर कॉलोनी में हुई है।

बल्लभगढ़ में बच्चों की खरीद-फरोख्त करने के आरोप में हरियाणा मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने कोसीकलां की एनजीओ उड़ान की संचालिका समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान लालाराम मार्ग पर रहने वाली डॉ. हिना माथुर और साथी पवन शर्मा के रूप में हुई है।

आरोपी गरीब परिवारों से संपर्क करके उन्हें अच्छी परवरिश का झांसा देकर एक से दो लाख में नवजात शिशुओं को बेच देते थे। एनजीओ संचालिका डॉ. हिना को कई पुरस्कार मिल चुके हैं। क्राइम ब्रांच-65 ने दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। इससे अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को सूचना मिली थी कि उड़ान वेलफेयर नामक संस्था की संचालिका डॉ. हिना माथुर और साथी पवन शर्मा गरीबों के बच्चे को अच्छी परवरिश का झांसा देकर लाखों रुपये में बेच देते हैं।

सौदा एक लाख रुपये में तय हुआ
आरोपी 15 दिन के नवजात का सौदा करने वाले हैं। इस पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के उप निरीक्षक सतवीर सिंह और महिला एएसआई राजेश ने दंपती बनकर हिना व पवन से बच्चे के लिए बातचीत की। हिना व पवन ने नवजात (बच्ची) के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की। बाद में सौदा एक लाख रुपये में तय हुआ।
हिना ने अस्पताल के सामने मिलने की बात कही

इसके बाद सिंचाई विभाग के एसडीओ राजकुमार को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने हिना से संपर्क करके नवजात बच्चे को देने के बारे में समय व स्थान निर्धारित किया, जिस पर हिना ने सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के सामने मिलने की बात कही। सर्वोदय अस्पताल की कैंटीन में बुलाया।

एक निजी कंपनी में काम करता है हिना का पति
कुछ देर बाद हिना व पवन कार में नवजात बच्ची को लेकर अटल पार्क आए। हिना ने राजेश को नवजात दे दिया। इसी दौरान मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने भाटिया कॉलोनी निवासी पवन शर्मा व पर्वतीया कॉलोनी निवासी हिना माथुर को पकड़ लिया। आरोपी नवजात को बल्लभगढ़ की आर्य नगर निवासी वंदना से अच्छी परवरिश करने का झांसा देकर लाए थे। क्राइम ब्रांच 65 के इंचार्ज एसआई भ्रमपाल ने बताया कि पवन की जवाहर कॉलोनी में प्लास्टिक की फैक्टरी है व हिना उड़ान एनजीओ चलाती है। एनजीओ में 11 सदस्य हैं। हिना का पति सोनीपत में एक निजी कंपनी में काम करता है।

Share
Now