हाईवे बना रात की भूल-भूलैया,ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई

बिजनौर/कोतवाली देहात। चलते चलते खत्म हो जाती है सड़क, दुश्वारियां तमाम है इस राह में…। जी हां, पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे की हालत कुछ ऐसी है। दरअसल राह में चलते हुए कब आगे खाई आ जाए, यह मालूम ही नहीं पड़ता। क्योंकि पुलों के निर्माण के लिए बनाए बाईपास पर किधर से मुड़ना है, इसके लिए डायवर्जन के संकेतक भी नहीं लगाए गए हैं। आपको बता दे कि दिन पहले छोइया नदी पर एक ट्रक सीधे बढ़ने पर हवा में लटक गया था। इस दौरान वहीं उड़ती धूल और कोहरा भी अब राहगीरों के लिए मुसीबत बन रहा है।

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि छह दिसंबर की शाम को बरूकी अंडरपास पर बनने वाली सर्विस रोड पर बिना कोई संकेतक लगाए कार्य शुरू कर दिया गया। मिट्टी की खुदाई के कारण कई बाइक सवार उस स्थान पर फिसल कर गिर पड़े और घायल हो गए। ग्रामीणों ने संकेतक लगाने की मांग की है। उधर मार्ग में जगह जगह कच्ची सड़क होने की वजह से उड़ती धूल से लोग बेहाल हैं।

देहात तक मार्ग में दर्जन भर से भी अधिक स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य चलने के बावजूद कार्यदाई संस्था द्वारा कहीं भी संकेतक नहीं लगाए गए हैं। जिसके कारण हादसों का अंदेशा बना हुआ है। बुधवार की देर शाम एक ट्रक कोतवाली देहात की ओर से बिजनौर की ओर जा रहा था। छोइया नदी के पुल पर निर्माण हेतु डाली गई मिट्टी में ट्रक बेहद ऊंचाई पर जा धंसा। ट्रक में माल भरा था गनीमत रही कि ट्रक नहीं पलटा। ट्रक के चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक घायल हो गया

Share
Now