
मशहूर शायर मुनव्वर राना के खिलाफ हिंदू आस्था व दलित समाज के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में सामाजिक सरोकार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पीएल भारती ने हजरतगंज थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया है। इसकी जांच शुरू हो गई है। एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक शुक्रवार दोपहर में सामाजिक सरोकार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पीएल भारती ने तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि मुनव्वर राणा ने भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से की है। यह हिंदू आस्था व दलितों का अपमान है। मुनव्वर राना ने कहा था कि तालिबान भी दस साल बाद वाल्मीकि होंगे। वह एक लेखक थे। हिंदू धर्म में तो किसी को भी भगवान कह देते हैं। राना ने यह टिप्पणी कर न सिर्फ हिंदू धर्म पर हमला नहीं बोला है बल्कि दलित समाज, वाल्मीकि के अनुयायियों और भगवान वाल्मीकि के खिलाफ जहर उगला है। एसीपी हजरतगंज के मुताबिक मुनव्वर राना के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने, सार्वजनिक शांति के विरुद्ध अपराध करने व एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा और हिंदू महासभा ने भी तहरीर दी है। आपको बता दें कि हाल ही में शायर मुनव्वर राना ने तालिबान का समर्थन किया था।
उनका कहना था कि तालिबानी लड़ाकों ने किसी मुल्क पर हमला नहीं किया बल्कि उन्होंने अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान में अपनी सैन्य ताकत के बलबूते जो सरकार बनाई गई थी उसे ही उखाड़ फेंका है। इस तरह तालिबान ने तो अपने मुल्क को आजाद कराया है।