ईद की खुशियां मातम में बदली! एक साथ उठे तीन जनाजे !भयानक हादसा….

बिजनौर के नूरपुर इलाके में रविवार को एक साथ 3 जनाज़े उठते ही इलाके में मातमी चित्कार गूंज उठी। एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से ईद की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शनिवार को सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई थी। मौत की खबर जब परिवार को लगी, तो मृतक की ताई सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उनकी भी मौत हो गई।

बिजनौर के कस्बा नूरपुर के मोहल्ला गोविंदपुरम के रहने वाले रिजवान अहमद 40 वर्षीय पुत्र सलीम अहमद अपने बेटे आरिश व भतीजे साजिद के साथ शनिवार की देर शाम कार से बिजनौर में अपनी बहन की ससुराल में ईद मिलने जा रहे थे। जैसे ही कार मुरादाबाद- बिजनौर हाईवे पर स्थित गांव सुमालखेड़ी ढाबे के निकट पहुंची, तभी कार की सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक सलीम अहमद की मौके पर ही मौत हो गई।

जनाजे में शामिल हुए लोग
वहीं, उसका पुत्र आरिश और भतीजा साजिद गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान साजिद की भी मौत हो गई। वहीं आरिश इलाजरत है। इधर, दोनों की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की ताई की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ताई की भी मौत हो गई।

हादसा इतना भयकंर था की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने चाचा-भतीजे के शव का पोस्टमॉर्टम करा, परिवार को सौंप दिया। इधर रविवार को घर से तीनों के जनाजे एक साथ उठे, तो हर कोई सिहर उठा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग कब्रिस्तान तक पहुंचे।

Share
Now