बैंड-बाजे की आवाज से बिदका घोड़ा, बग्घी सहित दूल्हा नाले में गिरा, देंखे वीडियो….

यूपी के अलीगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान बैंड-बाजे की आवाज सुनकर घोड़ा बिदक गया जिसके बाद दूल्हा बग्घी सहित नाले में गिर गया. लोगों ने किसी तरह दूल्हे को बाहर निकाला जबकि नाले में गिरने से घोड़े की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शादी समारोह के दौरान हादसा हो गया. बारात निकलने के दौरान बैंड बाजे की आवाज से घोड़ा बिदक गया जिसके बाद दूल्हे की बग्घी नाले में गिर गई.

दूल्हे के साथ ही बग्घी और घोड़ा भी नाले में चले गए. आनन-फानन में दूल्हे को लोगों ने खींचकर नाले से बाहर निकाला. घटना क्वार्सी थाना क्षेत्र के शांति सुमंगलम गेस्ट हाउस की है.

नाले में गिरने की वजह से दूल्हा ना सिर्फ कीचड़ से लथपथ हो गया बल्कि उसे चोट भी आई है. वहीं बग्घी में लगे घोड़े की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गहरे नाले के किनारे रेलिंग नहीं होने की वजह से यह हादसा हुआ.

Share
Now