अमेरिका के इस शहर में होगा भारत-पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला!

T20 World Cup 2024: आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का अगला सीजन साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है। आगामी टूर्नामेंट में फिलहाल कई महीने शेष हैं, लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा ही भारत और पाकिस्तान के भिड़ंत का इंतजार रहता है। अगर यह भिड़ंत बड़े टूर्नामेंट में हो तो मैच का रोमांच दोगुना हो जाता है।

द गार्डियन की खबर के मुताबिक इस बार भारत और पाकिस्तान की टीम न्यूयॉर्क सिटी में आमने-सामने होने वाली है। आगामी टूर्नामेंट को लेकर दोनों टीमों ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है। भारतीय टीम तो टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान ने रखते हुए लगातार युवाओं के बीच प्रयोग कर रही है। यही वजह है कि पिछले कुछ समय से अनुभवी खिलाड़ी सीमित ओवरों के फॉर्मेट में शिरकत नहीं कर रहे हैं।

Share
Now