पर्यावरण संरक्षण को लेकर पंचायत में वृक्ष-रोपण का लक्षय-मनरेगा पदाधिकारी !

मनरेगा कार्यालय बगहा 2 के द्वारा 25 पंचायत में जल जीवन हरियाली के तहत चालीस हजार पौधों का वृक्षारोपण करा दिया गया हैं। 25 पंचायत में पंचायत के प्रतिनिधियों व मनरेगा कर्मियों के देख रेख में विभिन प्रजाति आम, लीची, जामुन, आंवला, सागवान, अर्जुन, अमरूद, आंवला सहित फलदार पौधे का वृक्षारोपण किया जा रहा है, इस संदर्भ में बगहा 2 के प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी बबलू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखण्ड बगहा दो के 25 पंचायत में अभी तक कुल 40,000 पौधों का वृक्षारोपण किया गया है, जबकि पौधें लगाने का कुल 61000 का लक्ष्य रखा गया है। मनरेगा द्वारा सभी पंचायतों मे पौधे लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जल जीवन हरियाली के तहत कुल 305 यूनिट अर्थात प्रत्येक पंचायत में 12 यूनिट पौधें लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

मनरेगा कार्यालय बगहा 02 के पदाधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण का शुरुआत 15 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक चालीस हजार पौधें लगाए जा चुके हैं जो 200 यूनिट (4000/हजार) पौधें भी लगाया गया हैं। वृक्षारोपण का कार्य 9 अगस्त तक सभी मनरेगा कर्मियों को पूर्ण करा लेना है। यदि मनरेगा कर्मियों द्वारा 9 अगस्त तक पौधें लगाने का कार्य पूर्ण नहीं कराते हैं, तो उनसे स्पष्टीकरण की मांग करते हुए विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मनरेगा पदाधिकारी ने बताया कि बबलू कुमार ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत बेलहवा मदनपुर पंचायत मदनपुर जंगल से स्टे होने के कारण एवं जंगल होने के कारण से यह पंचायत को छोड़ दिया गया है और लगभग दो सप्ताह के अंदर सम्पूर्ण पंचायत में जल जीवन हरियाली के तहत लगाए जा रहे पेड़ पौधे कार्य पूर्ण रूप से कर लिया जायेगा और इच्छुक व्यक्ति भी मनरेगा कार्यालय द्वारा पेड़ पौधे देने का निर्देश दिया गया है, साथ ही जल-जीवन-हरियाली के तहत पौधों को लगाने व संरक्षण करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके। प्रदूषण की समस्या से मुक्ति मिल सके और वातावरण शुद्ध व स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्त करने में भी लाभः प्रदत मिल सके।

Share
Now