कुंडल लूटकर भाग रहे बदमाशों से भिड़ी छात्रा! कॉलर पकड़कर रोड पर घसीटा, देखें वीडियो….

यूपी के मेरठ में बुजुर्ग महिला से कुंडल लूटकर भाग रहे बदमाशों से एक छात्रा भिड़ गई. छात्रा ने बदमाशों को बाइक से गिरा दिया और शोर करने लगी. जब कोई बचाने नहीं आया तो बदमाश बाइक से भाग गए. इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक छात्रा कुंडल लूटकर भाग रहे बदमाशों से भिड़ गई. छात्रा ने बदमाशों का कॉलर पकड़कर उन्हें बाइक से गिरा दिया. हालांकि इसके बाद बदमाश कुंडल लेकर फरार हो गए. इस दौरान बुजुर्ग महिला और उसकी पोती दोनों ने शोर मचाकर मदद मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना के करीब छह घंटे बाद पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, यह मामला मेरठ के लालकुर्ती इलाके का है. शनिवार की शाम 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला संतोष अपनी पोती रिया के साथ बाजार जा रही थीं. उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने संतोष के कान से कुंडल खींच लिया.

फुर्ती दिखाते हुए रिया ने कॉलर पकड़कर बदमाशों को बाइक से गिरा दिया. संतोष और रिया ने शोर मचाते हुए लोगों से मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं आया. इसके बाद बदमाश बाइक उठाकर भाग गए.

Share
Now