कमर में तमंचा लगाकर कोल्ड ड्रिंक पीने पहुंची युवती ! पुलिस को बताया क्यों लगाती हूं तमंचा?

मैनपुरी में मंगलवार की दोपहर एक युवती तमंचा के साथ पकड़ी गई। कोल्ड ड्रिंक पीते समय अचानक कमर में खोंसे तमंचे पर पुलिस की नजर पड़ी तो उसे तत्काल पकड़ लिया गया। युवती शिक्षिका बताई जा रही है।

मैनपुरी में एक युवती को तमंचे के साथ पकड़ा गया है। जिंस और कुर्ता पहने जेल चौराहे पर पहुंची युवती ने कमर में तमंचा खोंस रखा था। कोल्ड ड्रिंक पीते समय अचानक युवती पर स्वॉट टीम की नजर पड़ी तो महिला पुलिस को बुला लिया गया। वीडियोग्राफी के बीच महिला सिपाही ने युवती की तलाशी ली और उसके कमर में खोंसा गया तमंचा निकाला। युवती को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।

स्वॉट टीम प्रभारी विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ मंगलवार को जेल तिराहे पर थे। तभी पास में ही कोल्ड ड्रिंक पी रही एक युवती पर उनकी नजर पड़ी। वह यह देखर भौंचक रह गए कि युवती की कमर में तमंचा लगा हुआ था। उन्होंने युवती की चेकिंग कराने के लिए तत्काल महिला पुलिस को बुला लिया।

महिला सिपाही ने युवती को पकड़ा और वीडियोग्राफी के बीच ही उसकी कमर से तमंचा निकाला तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। सिविल लाइन चौकी प्रभारी विपिन तोमर को बुलाकर युवती को तमंचा सहित कोतवाली भेज दिया गया।

युवती ने यह दी सफाई
तमंचे के साथ पकड़ी गई युवती ने पूछताछ में अपना नाम करिश्मा पुत्री पूरन सिंह निवासी नई आबादी फुलबारी थाना दक्षिण फिरोजाबाद बताया। उसने कहा कि वह घिरोर के ओय निवासी अपने फूफा योगेश के यहां रह रही है।

कहा कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। आरोप लगाया कि परिवार के लोग उसकी हत्या कर जमीन हड़पना चाहते हैं, इसलिए वह अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा लगाकर चलती है। युवती शिक्षिका बताई जा रही है। पुलिस उसके बारे में अन्य जानकारी भी हासिल करने में जुटी है।

Share
Now